दिवाली पर्व पर अजमेर में नहीं हो रही है पर्याप्त जलापूर्ति-देवनानी
12-Nov-2023 02:59 PM 4789
अजमेर 12 नवंबर ( वार्ता ) राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं विधायक वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर क्लक्टर को ज्ञापन देकर उनके क्षेत्र में दीपावली त्यौहार के बावजूद 72 से 96 घंटे में जलापूर्ति पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है । श्री देवनानी ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि भाजपा शासन में बीसलपुर बांध में अपर्याप्त पानी के बावजूद 48 घंटे में व्यवस्थित सप्लाई होती थी लेकिन आज जबकि बीसलपुर में भरपूर पानी होने के बावजूद क्षेत्रवासियों को पानी के लिये परेशान होना पड़ रहा है । दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पर भी पानी के लिये तरसना पड़ रहा है । उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति अजमेर की जनता के लिये दुखदायी बनी हुई है । समाज विशेष के त्योहार पर भरपूर पानी दिया जाता है लेकिन हिन्दुओं के पवित्र त्यौहार पर पानी रोक कर विलंब से बिना प्रैशर के दिया जाता है । यह दोहरा मापदंड भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी । उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर क्षेत्र में पानी की समस्या पर समय समय पर ध्यान दिलाने के बावजूद आजतक सुधार नहीं किया गया है , जिससे कांग्रेस शासन और प्रशासन की मंशा बेनकाब हो चुकी है ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^