03-Nov-2024 06:17 PM
4782
खींवसर (नागौर) 03 नवंबर (संवाददाता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को नागौर जिले के खींवसर में विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिताकर कमल खिलाने का आह्वान किया।
श्रीमती दिया कुमारी खींवसर में एक दीपावली मिलन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास की कड़ी से कड़ी जुड़ चुकी है तथा अब खींवसर की कड़ी भी जोड़ने का समय आ गया है।
इस मौके उपमुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के समर्थन में अपील करते हुए कहा कि यह बहुत ज़रूरी है कि खींवसर में भी ऐसा विधायक बने कि जनता के सारे काम तुरंत हो और खींवसर किसी भी मायने में पीछे नहीं रह जाये। उन्होंने कहा कि इसके लिए भाजपा का विधायक बनना बहुत जरूरी है और वह आप लोगों के भाजपा को समर्थन से संभव है।
उन्होंने मातृशक्ति से विशेष रूप से अपील करते हुए कहा कि वे 13 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में मतदान करे। उपमुख्यमंत्री ने लोगों को दीपावली और भाई दूज की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवं सुरेश रावत, राज्य मंत्री मंजू बाघमार एवं विजय सिंह चौधरी, विधायक केसाराम चौधरी, अतुल भंसाली एवं आदूराम मेघवाल, भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा, पार्टी के नागौर जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला और प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी भी मौजूद थे।...////...