21-Jul-2023 05:03 PM
4468
कोलकाता 21 जुलाई (संवाददाता) तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह दो अक्टूबर को दिल्ली जाएंगे और बंगाल के लिए लंबित केंद्रीय निधि के लिए कृषि भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजा श्री बनर्जी ने शहीद दिवस के अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए कहा,“तृणमूल कांग्रेस गांधी जयंती पर ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान कर रही है। हमारे पास तीन विकल्प थे - अपील करें और उनसे बंगाल के लोगों से संबंधित धन जारी करने के लिए कहें, उनसे लोगों के पैसे के लिए भीख मांगें या दिल्ली जाएं और केंद्र को हमें हमारा वाजिब हक देने के लिए मजबूर करें।”
उन्होंने सभी 341 प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय नेताओं से अपने क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेताओं की सूची तैयार करने और पांच अगस्त को शांतिपूर्ण तरीके से आठ घंटे के लिए उनके घरों का घेराव करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा,“अगर परिवार में कोई बुजुर्ग हैं तो उन्हें जाने दें। लेकिन इस ‘गोनो घेराव’ के हिस्से के रूप में भाजपा नेताओं को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच अपने घरों से बाहर निकलने या प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। यह शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए।”
श्री बनर्जी ने कहा,“मैं अपने कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे किसी को न छुएं या किसी जाल में न फंसें। उन्हें बंगाल के सांस्कृतिक लोकाचार को बरकरार रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से ‘गोनो का घेराव’ करना चाहिए।”
उन्होंने कहा,“पांच अगस्त को उनके घरों का घेराव किया जाएगा। दो अक्टूबर को दिल्ली में उनके आकाओं के कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। यह बंगाल के लोगों की ताकत है। हम केवल सर्वशक्तिमान के सामने अपना सिर झुकाएंगे दिल्ली के बाहरी लोगों के सामने नहीं।”
तृणमूल नेता ने कहा,“वे (भाजपा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), आयकर (आईटी), पेगासस या जो कुछ भी वे चाहते हैं उसका उपयोग कर सकते हैं। फिर भी वे हमेशा हारेंगे क्योंकि लोग हमारे साथ हैं। हमें आने वाले दिनों में भारत के लिए जीत सुनिश्चित करनी है क्योंकि हमने उनकी डबल इंजन सरकार की वास्तविकता देखी है।”
उन्होंने कहा,“दो महीने पहले मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया था। जब मणिपुर में यह भयावह घटना हुई तब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री कर्नाटक चुनाव के दौरान प्रचार कर रहे थे।”
उन्होंने कहा,“जब ईडी और सीबीआई विपक्षी नेताओं को बुलाते हैं तो कोई तारीख गायब नहीं होती। लेकिन एक एफआईआर को दो महीने तक लंबित रखा गया और फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
श्री बनर्जी ने कहा,“अगर कोई सोचता है कि वे ईडी-सीबीआई का उपयोग करके लोगों को गुमराह कर सकते हैं और तृणमूल को कमजोर कर सकते हैं, तो उन्हें पता होना चाहिए कि तृणमूल कांग्रेस लोहे की तरह है। जितना अधिक आप हमें मारेंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे। कोई भी कभी भी जमीनी स्तर को खत्म नहीं कर सकता है। अब आगामी लड़ाई 2024 की है। पूरा देश कह रहा है कि ‘इंडिया’ (विपक्षी गठबंधन) 2024 में आगामी आम चुनाव जीतेगी।...////...