दो नवीन पार्कों से 2500 करोड़ रूपये का आएगा निवेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
11-Dec-2024 12:00 AM 758

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मंदसौर जिले में दो नवीन पार्कों की स्थापना होने से 100 इकाइयों से 2500 करोड़ का निवेश आने वाला है। मंदसौर एवं नीमच जिले में सभी तरह की क्षमता और संरचना मौजूद हैं। उद्योगों के माध्यम से रोजगार मिलता है और उससे समृद्धि आती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को मंदसौर में 132 करोड़ रूपये की मेसर्स हरिओम रिफाइनरी एवं 7.5 करोड़ रूपये की मैक्सिकन एग्रो केमिकल लिमिटेड के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्यमियों से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस सत्र में अब औद्योगिक विकास के कार्य भी प्रारंभ हो गये हैं। जग्गा खेड़ी, बसई, सेमली काकड़ नए औद्योगिक क्षेत्र बन रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो नवीन पार्को से 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उद्योग लगाने के लिए आवश्यकतानुसार संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने निवेशकों की सहायता के लिये जिला स्तर पर स्थापित निवेश प्रोत्साहन केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ किया। पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा मंदसौर में निवेश के लिये मुख्यमंत्री को ईओआई लेटर सौंपा। इस पॉवर ग्रिड से मंदसौर जिले में 1040 करोड़ रूपये का निवेश आएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा शिलान्यास किये गये दोनों पार्कों का प्रस्तुतिकरण किया गया।

© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^