दूरसंचार क्षेत्र में शीघ्र उपयोग में आयेगी सैट जी टेक्नोलॉजी : मित्तल
12-Mar-2025 12:17 PM 4298
नयी दिल्ली 12 मार्च (संवाददाता) भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने सैटेलाइट और टेलीकॉम उद्योग वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत को मिलाने का आह्वान करते हुये कहा है कि दूरसंचार उद्योग के लिए, सैटेलाइट तकनीक को जोड़ना अपने ग्राहकों के लिए नई तकनीक लाने से अलग नहीं होना चाहिए। श्री मित्तल ने आज यहां जारी बयान में कहा “ हाल ही में बार्सिलोना में संपन्न मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में अपने उद्घाटन भाषण में, मैंने टेलीकॉम और सैटेलाइट दोनों कंपनियों से एक साथ काम करने, अपनी ताकत को जोड़ने और समुद्र और आसमान के साथ-साथ दुर्गम क्षेत्रों को कवर करते हुए असंबद्ध को जोड़ने के मिशन को पूरा करने का आह्वान किया। मुझे खुशी है कि सैटेलाइट कंपनियों और टेलीकॉम ऑपरेटरों के बीच भागीदारी की सक्रिय घोषणाओं के साथ इसका पालन किया जा रहा है।” उल्लेखनीय है कि श्री मित्तल की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कल अमेरिकी अरबपति एलेन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की है जो देश में उपग्रह संचार सेवा देने वाली स्टारलिंक की सेवायें देश में शुरू करेगी। इसी क्रम में जियो प्लेटफॉर्म ने भी आज स्पेसएक्स के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है। श्री मित्तल ने कहा “ भविष्य में 4जी, 5जी और 6जी की तरह ही, अब हमारे पास एक और तकनीक होगी, यानी सैट जी । जल्द ही ग्राहक अपने मोबाइल को दुनिया के सबसे दूर के हिस्से में, आसमान और नीले महासागरों में अपने साथ ले जा सकेंगे। सहज वैश्विक कनेक्टिविटी का एक नया युग आ रहा है।” उन्होंने कहा “मैंने 2017 में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने मुख्य भाषण में ऑपरेटरों से रोमिंग शुल्क में कटौती करने के लिए इसी तरह की अपील की थी, जो ग्राहकों को अपने घरेलू नेटवर्क को ले जाने और स्थानीय सिम या वाई-फाई हॉटस्पॉट की तलाश करने से रोक रहा था। उद्योग ने अनुकूल प्रतिक्रिया दी; रोमिंग दरें कम हो गईं और अंतरराष्ट्रीय घरेलू नेटवर्क स्विच-ऑन दरें बढ़ गईं। आज, दुनिया भर में रोमिंग शुल्क वहनीय हैं। मुझे कोई संदेह नहीं है कि सैटेलाइट और टेलीकॉम उद्योग वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत को मिलाने के मेरे आह्वान का जवाब देंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^