दूसरी तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र में आएगी तेजी
12-Sep-2021 03:19 PM 1476
नयी दिल्ली 12 सितंबर (AGENCY) कोरोना महामारी के नियंत्रित रहने और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सरकार के गंभीर प्रयासों की बदौलत चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र में जबरदस्त तेजी रहने का अनुमान है। उद्योग एवं वाणिज्य संगठन फिक्की की रविवार को जारी विनिर्माण करने वाले 11 क्षेत्र की 300 कंपनियों के सर्वे पर आधारित रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र के विकास की गति धीमी रही है लेकिन दूसरी तिमाही में इसमें तेजी आने की उम्मीद है। सर्वे में शामिल कंपनियों में से 61 प्रतिशत ने माना कि दूसरी तिमाही में उत्पादन में तेजी रहेगी, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा महज 24 प्रतिशत रहा था। इसके अलावा 72 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने दूसरी तिमाही में ऑर्डर की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद जताई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^