10-Nov-2021 03:17 PM
1941
वेट लॉस के लिए डाइट से ज्यादा ड्रिंक ज्यादा फायदेमंद है। खासकर सर्दियों में आप कई हेल्दी ड्रिंक्स बनाकर वजन कम कर सकते हैं।
गुड़ और नींबू ड्रिंक
गुड़ को चीनी का रिप्लेसमेंट माना जाता है। गुड़ और चीनी को वजन कम करने के लिए कारगर माना जाता है। आप खाना खाने के बाद गुनगुने पानी में गुड़ और नींबू मिलाकर पी सकते हैं, इससे फैट बर्न होता है।
चुकंदर और नींबू का रस
चुकंदर गुणों से भरपूर होता है। चुकंदर का जूस पीने से न सिर्फ स्किन ग्लोइंग बनती है बल्कि इससे वेट भी कम होता है। चुकंदर और नींबू का जूस खाली पेट पीना चाहिए। इससे आपका डाइजेशन सिस्टम अच्छा रहता है और भूख भी जल्दी नहीं लगती।
गाजर का जूस
गाजर का जूस भी वेट लॉस के लिए बेहद कारगर है। गाजर का जूस पीने से आपकी स्किन भी ग्लोइंग बनती है। गाजर का जूस खाना खाने के बाद पीना, सबसे ज्यादा फायदेमंद है।
मेथीदाने का पानी
भीगी हुई मेथी के दाने ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए बहुत अच्छे हैं। इसका सेवन सुबह के समय में किया जाता है, लेकिन रात में भी इसका सेवन किया जा सकता है.
दालचीनी की चाय
दालचीनी में एंटीऑक्सिडेंट और एंटीबायोटिक गुण होते हैं, जो इसे एक संपूर्ण डिटॉक्स ड्रिंक बनाता है। यह आपको फैट बर्न करने में मदद करता है।
हेल्थ टिप्स
कई लोगों को खाली पेट कोई ड्रिंक आसानी से नहीं पचता। ऐसे में वे लोग खाना खाने के बाद भी ड्रिंक पी सकते हैं।
खाना खाने के एक घंटा पहले भी यह वेट लॉस ड्रिंक पी सकते हैं।
drinks
weight loss..///..drink-these-desi-drinks-for-weight-loss-327372