दुर्गा पूजा से पहले अगरतला को मुंबई से जोड़ने की तैयारी
01-Oct-2023 01:23 PM 2307
अगरतला, 01 अक्टूबर (संवाददाता) त्रिपुरा सरकार के जवाब में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने लोकमान्य तिलक-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस की ट्रेन सेवा को अगरतला तक विस्तारित करने की योजना की घोषणा की है। यह ट्रेन वर्तमान में मुंबई को उसके गंतव्य गुवाहाटी से जोड़ती है। परिवहन सचिव यू.के. चकमा ने यहां कहा कि अगरतला रेलवे स्टेशन से ट्रेन सेवा 20 अक्टूबर को होने वाली दुर्गा पूजा से पहले शुरू होने की उम्मीद है।अगरतला तक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा के विस्तार के साथ प्रदेश देश के सभी महत्वपूर्ण गंतव्यों से जोड़ दिया गया है, जिसमें सभी चार मेट्रो शहरों, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई और मुंबई के लिए सीधी ट्रेनें शामिल हैं। अगरतला से तेजस और हमसफ़र एक्सप्रेस सहित 11 एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही । अगरतला से बंगलादेश की राजधानी ढाका और कोलकाता के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ट्रेन मार्ग साल के अंत तक चालू होने की संभावना है। श्री चकमा ने कहा कि केंद्र सरकार ने धर्मनगर, कुमारघाट और उदयपुर को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनाने के लिए 96.60 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार साप्ताहिक लोकमान्य तिलक-कामाख्या एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को सुबह 6 बजे अगरतला से अपनी यात्रा शुरू करेगी, और 55 घंटे की यात्रा के बाद पूरी तरह से वातानुकूलित (एसी)यह ट्रेन मुंबई पहुंचेगी और फिर हर रविवार को 7.50 बजे सुबह ट्रेन मुंबई से गुवाहाटी होते हुए अगरतला तक अपनी वापसी यात्रा शुरू करेगी। मुंबई के रास्ते में ट्रेन अगरतला और गुवाहाटी के बीच सात स्टेशनों- अंबासा, धर्मनगर, बदरपुर, न्यू हाफलोंग, लुमडिंग, होजई और चपरमुख पर रुकेगी। राज्य के परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी ने कहा कि यह ट्रेन त्रिपुरा के बड़ी संख्या में मरीजों और छात्रों को सस्ती कीमत पर सेवा प्रदान करेगी और इससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^