लॉन्च हुआ Noise के सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक चलने वाले Earbuds
11-Dec-2021 04:42 PM 4937
Noise ने भारत में Noise Buds Prima नाम से एक ट्रूली वायरलेस (TWS) ईयरबड्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ईयरबड्स की कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन फ्लिपकार्ट ऐप पर इनकी कीमत 1799 रुपये है। ईयरबड्स की सेल 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। नए ईयरबड्स प्राइमा बड्स केस और एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (ईएनसी) सपोर्ट के साथ 42 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। बड्स प्राइमा इंस्टाचार्ज तकनीक का सपोर्ट करता है जो 10 मिनट के चार्ज के साथ 120 मिनट का प्लेटाइम देने का दावा करती है। Noise Buds Prima के फीचर्स ईयरबड्स में इन-ईयर डिज़ाइन है और इसमें इंटरचेंजेबल ईयर टिप्स हैं। नॉइज़ बड्स प्राइमा व्हाइट, ब्लैक और क्रीम सहित तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। ईयरबड्स में 44ms का लो लेटेंसी गेमिंग मोड है और बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए क्वाड माइक सेटअप है। नॉइज़ बड्स प्राइमा में हाइपरसिंक तकनीक भी है जो एंड्रॉयड डिवाइस पर फास्ट पेयरिंग का सपोर्ट करती है, वॉयस असिस्टेंट जैसे कि गूगल असिस्टेंट और सिरी के लिए सपोर्ट है और पानी और पसीने के प्रतिरोध के लिए आईपीएक्स 5 रेटिंग मिली हुई है Noisefit Evolve 2 स्मार्टवॉच भी लॉन्च Noise ने शुक्रवार को भारत में Noisefit Evolve 2 स्मार्टवॉच भी लॉन्च की। स्मार्टवॉच में AMOLED डिस्प्ले है और यह सात दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है। NoiseFit Evolve 2 भी कई सेंसर के साथ आता है, जिसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर आदि शामिल हैं। NoiseFit Evolve 2, 3999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा लेकिन डिवाइस की ओरिजिनल कीमत 7999 रुपये है। स्मार्टवॉच की सेल 14 दिसंबर से शुरू होगी। इसे चारकोल ब्लैक, क्लाउड ग्रे सहित तीन रंग विकल्पों में पेश किया गया है। स्मार्टवॉच में हेल्थ रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, नींद और कई अन्य सेंसर शामिल हैं। Earbuds launch..///..earbuds-that-last-for-2-days-on-a-single-charge-from-noise-launched-333474
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^