04-Apr-2022 11:19 PM
3875
मुंबई, 04 अप्रैल (AGENCY) आवास ऋण कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन(एचडीएफसी) ने सोमवार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने एचडीएफसी इंवेस्टमेंट्स, एचडीएफसी होल्डिंग्स और एचडीएफसी को एचडीएफसी बैंक में मिलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है।
इस प्रस्ताव पर अमल से निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक को आवास ऋण का कारोबार बढ़ाने के साथ-साथ अपने ग्राहकों का आधार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
विलय के प्रस्ताव के अनुसार पहले एचडीएफसी इंवेस्टमेंट्स और एचडीएफसी होल्डिंग्स का एचडीएफसी में विलय होगा और तत्पश्चात् एचडीएफसी बैंक में विलय किया जाएगा।
एचडीएफसी इंवेस्टमेंट्स और एचडीएफसी होल्डिंग्स, ये दोनों कंपनियां एचडीएफसी की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी हैं।
एचडीएफसी ने शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने आज हुयी बैठक में एचडीएफसी इंवेस्टमेंट्स और एचडीएफसी होल्डिंग्स, इन दोनों इकाइयों को एचडीएफसी में मिलाने और एचडीएफसी को एचडीएफसी बैंक में मिलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
एचडीएफसी बैंक की पूरी हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास होगी और इसमें 41 प्रतिशत के भागीदार एचडीएफसी के शेयरघारक होंगे। विलय प्रस्ताव पर अमल वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही तक संपन्न होने की उम्मीद है।...////...