31-Jul-2023 06:59 PM
7736
नयी दिल्ली 31 जुलाई (संवाददाता) एमेज़ॉन वेब सर्विसेज़ (एडब्लूएस) और वेंचर कैपिटल फर्म एक्सेल ने छह हफ्ते के एक्सेलरेटर प्रोग्राम एमएल एलिवेट 2023 की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य उन स्टार्टअप को मजबूत बनाना है, जो जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की एप्लीकेशंस का विकास करते हैं। जनरेटिव एआई एप्लीकेशंस डेवलपर्स और इसकी ओर उत्साहित लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक चर्चाओं, कहानियों, इमेज, वीडियो और म्यूज़िक को समझने व उनका निर्माझा करने की क्षमता के लिए आकर्षित करती हैं। जनरेटिव एआई मशीन लर्निंग (एमएल) मॉडलों द्वारा पॉवर्ड है। ये मॉडल बहुत विशाल हैं, और विशाल डेटा पर पहले से प्रशिक्षित होते हैं, और इन्हें आम तौर से फाउंडेशन मॉडल (एफएम) कहा जाता है। आज एडब्लूएस पर निर्मित एमएल मॉडल सप्लाई चेन में फ्रिक्शन को कम कर ठोस मूल्य प्रदान करते हैं, डिजिटल अनुभवों को व्यक्तिगत बनाते हैं, और वस्तु एवं सेवाओं को ज्यादा सुलभ एवं किफायती बनाते हैं।...////...