एडो ने दास व्यापार पर अफ्रीका के लिए क्षतिपूर्ति का आह्वान किया
15-Nov-2023 09:23 AM 2407
अकरा, 15 नवंबर (संवाददाता) घाना के राष्ट्रपति नाना एडो डंकवा अकुफो-एडो ने मंगलवार को महाद्वीप पर ट्रांस-अटलांटिक दास व्यापार के प्रभावों पर अफ्रीका के लिए क्षतिपूर्ति का आह्वान किया। श्री एडो ने राजधानी अकरा में अकरा क्षतिपूर्ति सम्मेलन के उद्घाटन पर यह अपील की और इन क्षतिपूर्तियों को लंबे समय से लंबित बताया। उन्होंने कहा, 'दास व्यापार के प्रभाव महाद्वीप और अफ्रीकी प्रवासियों के लिए विनाशकारी रहे हैं। गुलामी की पूरी अवधि का मतलब था कि आर्थिक, सांस्कृतिक और मनोवैज्ञानिक रूप से हमारी प्रगति अवरुद्ध हो गई थी।' श्री एडो ने सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र में अपने संबोधन में क्षतिपूर्ति का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा, 'यह अफ्रीका के उन दो करोड़ बेटों और बेटियों के लिए समय है जिनकी आज़ादी छीन ली गई और उन्हें गुलामी के लिए बेच दिया गया, साथ ही मुआवज़ा पाने का भी समय आ गया है।' इस चार दिवसीय कार्यक्रम में 'न्याय के मुद्दे को आगे बढ़ाने और अफ्रीकियों को मुआवजे के भुगतान के लिए एक संयुक्त मोर्चा बनाने' के विषय पर, विद्वानों, कानूनी विशेषज्ञों और नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कई अफ्रीकी राष्ट्राध्यक्षों और सरकार को एक साथ लाया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^