04-Oct-2023 04:40 PM
6442
कोलकाता, 04 अक्टूबर (संवाददाता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अनियमितताओं के आरोपों की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के महासचिव अभिषेक बनर्जी से नौ अक्टूबर को उसके अधिकारियों के समक्ष पूछताछ के लिए तलब किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे अधिकारी स्कूल भर्ती घोटाला मामले में नौ अक्टूबर को अभिषेक से और 11 अक्टूबर को उनकी पत्नी रुजिरा से पूछताछ करेंगे। दोनों से यहां हमारे राष्ट्रीय राजधानी के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।' इससे पूर्व ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता के माता-पिता अमित और लता बनर्जी को इसी मामले में इस सप्ताह उसके अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया था।
श्री बनर्जी को मंगलवार (03 अक्टूबर) को राष्ट्रीय राजधानी में ईडी के सीजीओ कॉम्प्लेक्स कार्यालय में पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन डायमंड हार्बर के सांसद बनर्जी कथित तौर पर केंद्र सरकार द्वारा बंगाल के लिए 100 दिनों की नौकरी निधि और अन्य केंद्र सहायता प्राप्त योजनाओं को अवरुद्ध किये जाने के विरोध में नई दिल्ली में पार्टी के आंदोलन में भाग ले रहे थे और इस कारण वह कल उपस्थित नहीं हो पाये।
डायमंड हार्बर के सांसद के अधिवक्ता ने कल एकल पीठ के आदेश के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ का रुख किया, जिसमें ईडी से कहा गया था कि वह मंगलवार के समन को छोड़ने के लिए श्री बनर्जी के कथित बयान के मद्देनजर जांच में बाधा न डालें और वह 02 और 03 अक्टूबर को नई दिल्ली में ही रहेंगे।
न्यायमूर्ति सौमेन सेन और न्यायमूर्ति उदय कुमार की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने श्री बनर्जी के अधिवक्ता किशोर दत्ता से पूछा था कि क्या उनके मुवक्किल (बनर्जी) ने ईडी को आधिकारिक तौर पर सूचित किया था कि क्या वह उपस्थित नहीं हो पाएंगे। अदालत के सूत्रों ने कहा कि यह समन उनके राजनीतिक कार्यक्रमों के कारण है।...////...