ईडी ने मुख्यमंत्री की छवि खराब करने रचा षड़यंत्र,आरोपी के बयान से हुई पुष्टि- कांग्रेस
11-Nov-2023 09:29 PM 4346
रायपुर 11 नवम्बर(संवाददाता) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि ईडी के चुनाव के बीच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि को खराब करने के रचे षडयंत्र की आज उस आरोपी के न्यायालय में दिए बयान से पुष्टि हो गई जिसके कथन का हवाला देते हुए उसने श्री बघेल पर महादेव एप्प से 508 करोड़ रूपये लेने का आरोप लगाते हुये एक प्रेस रिलीज जारी की थी। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयेजित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि ईडी ने अपनी प्रेस रिलीज का आधार जिस ड्राइवर असीम दत्ता के बयान को बताया था,उसी असीम दत्ता ने न्यायालय के समक्ष अपने अधिवक्ता के माध्यम से जो बयान दिया है उससे इस मामले में ईडी और षड़यंत्र पूरी तरह से खुल कर सामने आया है। ईडी का यह प्रेस नोट पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा था तथा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के लिये किया गया षड़यंत्र था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^