01-Aug-2023 08:26 PM
6761
नयी दिल्ली 01 अगस्त (संवाददाता) ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्लेटफार्म ईजमायट्रिप डॉटकॉम ने भारत में स्थापित तीन प्रमुख ट्रैवेल कंपनियों गाइडलाइन ट्रैवेल्स हॉलीडेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई, ट्रिपशॉप ट्रैवेल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, जम्मू एवं कश्मीर और डूक ट्रैवेल्स प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि इन कंपनियों का अधिग्रहण करने से ईएमटी के विकास में तेजी आएगी और बाजार विस्तार की दिशा में सहज प्रवेश को गति मिलेगी। इन कंपनियों के 51 प्रतिशत शेयर अधिग्रहण करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है। इस अधिग्रहण से कंपनी यात्रा एवं पर्यटन उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर अपनी स्थिति को और मजबूत करेगी।...////...