ईरान के हमलों से क्षतिग्रस्त हाइफ़ा रिफ़ाइनरी अक्टूबर तक पुनः आरंभ होने की संभावना
30-Jun-2025 08:55 AM 8581
यरूशलम, 30 जून (संवाददाता) ईरान के हमलों से क्षतिग्रस्त हाइफ़ा रिफ़ाइनरी अक्टूबर तक पूरी तरह से चालू होने की संभावना है। टाइम्स ऑफ़ इज़रायल अख़बार ने रिफ़ाइनरी के मालिक बाज़न का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। पहले बताया गया था कि 16 जून की रात को हुए ईरानी मिसाइल हमले के परिणामस्वरूप बाज़न सुविधाओं में तीन लोग मारे गए थे। अख़बार ने कहा कि कंपनी ने नियामक को एक रिपोर्ट में कहा कि यह धीरे-धीरे परिचालन फिर से आरंभ कर रही है और संभवतः अक्टूबर तक पूरी तरह से चालू हो जाएगी। इससे पहले, इज़रायल के सरकारी प्रसारक कान ने बताया कि बंदरगाह शहर हाइफ़ा में इज़राइल के बाज़न समूह की तेल रिफ़ाइनरी ने साइट पर एक बिजली संयंत्र पर ईरानी मिसाइल के हमले के बाद काम करना बंद कर दिया था। ईरान के सरकारी प्रसारक आईआरआईबी ने पुष्टि की कि ईरान ने रिफ़ाइनरी पर मिसाइल हमला किया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^