28-Jul-2022 06:16 PM
2056
तेहरान, 28 जुलाई (AGENCY) ईरान की राजधानी तेहरान में बाढ़ और भूस्खलन से गुरुवार को कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई तथा नौ अन्य घायल हो गए।
ईरानियन स्टूडेंट न्यूज एजेंसी (आईएसएनए) ने रेड क्रिसेंट सोसाइटी का हवाला से यह जानकारी दी।
सोसाइटी के उपायुक्त मुर्तजा मोरादी ने बताया कि रेड क्रिसेंट बचाव दल की दस टीमें लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रही हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, शहर में बुधवार रात से लगातार भारी वर्षा के दौरान तेहरान के उत्तर पश्चिम हिस्सों में अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन होने से, यहां एक धार्मिक तीर्थस्थल इमामजादे दावूद को भारी क्षति पहुंची। तेहरान के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में जलभराव के कारण कीचड़ जमा हो गया।
सोसाइटी के प्रबंध निदेशक शाहीन फाती ने बताया कि यहां के सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से अलर्ट पर हैं और बचाव दल, रैपिड रिस्पांस ऑपरेटिव सहित, बाढ़ से प्रभावित लोगों को बचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।...////...