ईरान में सुप्रीम कोर्ट के दो न्यायाधीशों की गोली मारकर हत्या
20-Jan-2025 12:21 AM 6142
तेहरान, 19 जनवरी (संवाददाता) ईरान के दो वरिष्ठ न्यायाधीशों की देश के सुप्रीम कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। देश की राजधानी तेहरान में शनिवार सुबह एक बंदूकधारी अदालत में घुस गया और अली रज़िनी तथा मोहम्मद मोगीसेह पर गोली चला दी। न्यायपालिका की समाचार वेबसाइट मिज़ान के अनुसार, हमलावर ने घटनास्थल से भागते समय खुद को मार डाला। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हमले में एक अंगरक्षक भी घायल हो गया। हमले का मकसद स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों न्यायाधीशों ने 1980 के दशक से इस्लामी सरकार के विरोधियों पर कार्रवाई में भूमिका निभाई थी। एक बयान में, न्यायपालिका के मीडिया कार्यालय ने हमले को ‘पूर्व-निर्धारित हत्या’ बताया। इसमें यह भी कहा गया कि शुरुआती निष्कर्षों के मुताबिक, हमलावर सुप्रीम कोर्ट द्वारा विचार किए गए किसी भी मामले में शामिल नहीं था। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि हमले में कोई और भी शामिल है या नहीं। दोनों पीड़ित दशकों से न्यायपालिका में हैं। सुप्रीम कोर्ट में, उनकी जिम्मेदारियों में मौत की सजा की पुष्टि करना भी शामिल है। न्यायाधीश रज़िनी 71 वर्ष के थे और ईरान के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीशों में से एक थे तथा 1998 में एक हत्या के प्रयास में बच गए थे। न्यायाधीश मोगीसेह 68 वर्षीय के थे और उनपर यूरोपीय संघ, अमेरिका और कनाडा ने कथित मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर प्रतिबंध लगा रखा था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^