ईव्स और हॉप्स की बड़ी जीत से शुरुआत
19-Nov-2022 05:53 PM 3140
नई दिल्ली 19 नवंबर (संवाददाता) हॉप्स एफसी ने खेलो इंडिया अंडर 17 महिला फुटबाल लीग के पहले दिन शनिवार को गोलों की बौछार करते हुये जुबा संघा को 6-0 से हरा कर अपने अभियान की शुरूबात की। नेहरू स्टेडियम पर दिन के अन्य मैचों में रॉयल रेंजर्स ने सिग्नेचर एफसी को 2-0 से हराया, जबकि पहले मैच में ईव्स ने पंजाब हीरोज को 7-0 से पीटा। विजेता के लिए खुशबू, अहाना, रीत, श्वेता, संध्या, जूही और सोफी ने एक एक गोल जमाए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^