11-Dec-2022 08:51 PM
8005
उदयपुर, 11 दिसंबर (संवाददाता) राजस्थान में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत गैर-लाभकारी संस्था एजुकेट गर्ल्स आज यहां 15वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जिसमें जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।
एजुकेट गर्ल्स संस्था ने वर्ष 2007 में राजस्थान के पाली जिले से बालिका शिक्षा की नींव रखकर कार्य शुरू किया था। संस्था वर्तमान में राजस्थान के 9 जिलों में स्कूल से वंचित बालिकाओं को चिन्हित कर उनके नामांकन, ठहराव एवं कौशल विकास के स्तर को बढ़ाने में सरकार और समुदाय के साथ मिलकर काम कर रही है।
संस्था ने स्थापना दिवस समारोह “बेमिसाल 15 साल” की थीम पर बड़ी धूमधाम से मनाया। समारोह में 1200 से भी अधिक टीम बालिकाओं (स्वयंसेवक), संस्था के कर्मचारी, सरकारी अधिकारियों, डोनर एवं बोर्ड सदस्यों ने जिला स्तर पर हिस्सा लिया। समारोह में बालिका शिक्षा के लिए श्रेष्ठ योगदान देने के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले टीम बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लाभार्थियों ने नाट्य और समूह नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देते हुए बालिका शिक्षा के महत्व का संदेश दर्शकों को दिया।
एजुकेट गर्ल्स की संस्थापिका और बोर्ड सदस्य सफीना हुसैन ने 15 वें स्थापना दिन की बधाई देते हुए बताया कि उदयपुर बड़ा जिला है, यहाँ 2000 से अधिक गाँव हैं और इसी वजह से यहाँ चुनौतियां भी बहुत है। हमें सरकार और प्रशासन का समर्थन मिला, इसलीए हम उदयपुर में सराहनीय कार्य कर सके।...////...