13-Jul-2023 10:59 PM
1799
जयपुर 13 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए वार्षिक सत्यापन एक महीने के अंदर करा लिया जायेगा और इसके बाद सभी को निरंतर पेंशन मिलेगी।
श्री जूली गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में पेंशन नहीं मिलने सहित कुछ शिकायत मिली हैं और प्रदेश में बहुत बड़ी 94 लाख की पेंशन लाभार्थियों की संख्या हैं और इनमें आठ लाख लोग ऐसे हैं जिनका अभी वार्षिक सतयापन नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी को पेंशन के लिए सत्यापन कराया जाना जरुरी है, चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या आम आदमी। इसलिए इन लोगों की पेंशन रुकी हुई है लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए है और तीस दिन में वार्षिक सत्यापन करा लिया जायेगा। इसके बाद लाभार्थियों को उनकी निरंतर पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिनकों बीच में पेंशन नहीं मिली और अब वापस शुरु होने के बाद उन्हें एरियर भी मिलेगा।
एक सवाल पर श्री जूली ने कहा कि एक व्यक्ति को मरा हुआ बताकर पेंशन बंद कर देने का मामला सामने आया है । उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से यह बहुत लापरवाही की बात हैं और उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी के चक्कर नहीं काटने पड़े, इसलिए सरकार ने सहूलियत दी है कि केवल जनाधार कार्ड से लाभार्थी पेंशन का लाभ ले सकता है। लेकिन कुछ लोग इसका फायदा उठाकर अपने जनाधार में कांटछांट एवं उम्र बढ़वाकर पेंशन उठा रहे हैं। ऐसे कुछ लोगों की पेंशन रोकी गई हैं और अब जिनके जनाधार में बदलाव हैं, उनका वेरिफिकेशन कराया जा रहा हैं।
शुक्रवार से शुरु हो रहे विधानसभा में विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर होने के सवाल पर श्री जूली ने कहा कि भाजपा वाले किस मुद्दे को लेकर आक्रमण करेंगे, आज पेंशन, बच्चों का दूघ, खाना एवं ड्रेस राज्य की कांग्रेस सरकार दे रही है। बिजली फ्री, रोजगार दिया जा रहा है। पुरानी पेंशन लागू कर दी गई हैं और ऐतिहासिक लोककल्याणकारी योजनाओं के कारण पूरे प्रदेश की जनता राजस्थान सरकार के साथ हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास सिवाय झूठा का हल्ला करने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने उनके 25 सांसद जीतकर लोकसभा में भेजे लेकिन राज्य की महत्वपूर्ण योजना राजस्थान पूर्वी नहर योजना (ईआरसीपी) पर काम नहीं हो रहा है। पन्द्रह लाख खाता खोलने, दो करोड़ लोगों को रोजगार देने, भ्रष्टाचार खत्म करने आदि इन मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहे हैं।
इससे पहले कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आये लोगों ने पेंशन नहीं मिलने, जिंदा होते हुए भी मरा हुआ बताकर पेंशन बंद करने सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिस पर श्री जूली ने उनकी सारी समस्याओं का समाधान मौके पर ही करने का आश्वासन दिया। श्री जूली ने कहा कि जिनके पास जनाधार जैसे जरुरी दस्तावेज साथ है उनका हाथों हाथ यहां ही काम कर दिया जायेगा और जिनका किसी कारण से रह जायेगा उनका भी शीघ्र ही काम किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अब तो योजना का लाभ लेने के लिए पटवारी और अन्य किसी के पास जाने की जरुरत नहीं हैं। जनाधार के माध्यम से ऑनलाइन ही योजनाओं से जुड़ा जा सकता है। उन्होंने पेंशन किसी दूसरे के खाते में जाने की समस्या पर भी कहा कि इस बारे में भी शीघ्र निस्तारण कराया जायेगा लेकिन पेंशन के लिए आवेदन करते समय लाभार्थी को अपना खाता संख्या सही सही भरना चाहिए ताकि उसे परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
इस दौरान लोगों ने पेंशन से संबंधित बैंकों में काफी परेशानी आने एवं इसके लिए कई चक्कर लगाने की समस्या से भी अवगत कराया। इस दौरान 80 वर्षीय एक बुजुर्ग सहित कुछ लोगों ने अपनी पेंशन बंद हो जाने एवं कुछ महिलाओं ने अपनी पेंशन तो मिल रही हैं लेकिन पालनहार योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर श्री जूली ने तुरंत उनकी समस्या नोट कर निस्तारण करने की बात कही।...////...