03-Jul-2022 09:37 PM
3749
मुंबई 03 जुलाई (AGENCY) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने रविवार को कहा कि मेट्रो का अधिकांश काम पूरा हो चुका है और एक साल के भीतर इसकी सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
श्री फडनवीस ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मेट्रो का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा,“ हम महा विकास अघाड़ी द्वारा लिए गए सभी निर्णयों को रद्द नहीं करेंगे, लेकिन जो निर्णय जनहित में नहीं हैं, उन्हें रद्द कर दिया जाएगा।”
विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए आज के चुनाव पर श्री फडनवीस ने कहा,“हमने आज सेमीफाइनल जीत लिया है और विश्वास व्यक्त किया कि वे बहुमत के साथ कल का फाइनल (फ्लोर टेस्ट) भी जीतेंगे।”
गौरतलब है कि सोमवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण होना है। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष के हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राहुल नार्वेकर 164 वोट हासिल करके महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष चुने गए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के वफादार विधायक राजन साल्वी को केवल 107 मत मिले।...////...