एक सितंबर 2014 से पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए उच्च पेंशन के आवेदन की तारीख बढ़ी
13-Mar-2023 11:08 PM 1881
नयी दिल्ली 13 मार्च (संवाददाता) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( ईपीएफओ) ने एक सितंबर 2014 से पहले सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के लिए भी उच्च पेंशन के आवेदन की तिथि तीन मई तक बढ़ा दी है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने सोमवार देर शाम यहां बताया कि कर्मचारियों और नियोक्ता संघों की मांग पर केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने एक सितंबर 2014 से पहले सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों से संयुक्त विकल्पों के सत्यापन के लिए आवेदन जमा करने का समय तीन मई 2023 तक बढ़ा दिया है । गौरतलब है कि एक सितंबर 2014 के बाद और मौजूदा कर्मचारियों के लिए उच्च पेंशन के आवेदन की तिथि तीन मई है। मंत्रालय ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार जो कर्मचारी एक सितंबर 2014 से पहले सेवानिवृत्त हुए हैं और जिन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति से पहले पैरा 11(3) के तहत विकल्प का प्रयोग किया था, वे उच्च वेतन पर पेंशन के पात्र होंगे। इस संबंध में फील्ड कार्यालयों को परिपत्र दिनांक 29.12.2022 एवं 05.01.2023 के माध्यम से निर्देश जारी किए गए थे। इनके अनुसार 01.09.2014 से पहले सेवानिवृत्त होने वाले और अपनी सेवानिवृत्ति से पहले संयुक्त विकल्पों का प्रयोग करने वाले कर्मचारियों को संयुक्त विकल्पों के सत्यापन के लिए आवेदन जमा करने की ऑनलाइन सुविधा 03.03.2023 तक ईपीएफओ की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^