27-Oct-2023 08:17 PM
8715
नयी दिल्ली 27 अक्टूबर,(संवाददाता) निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक ने इंडिया एसएमई फोरम के साथ साझेदारी में आज इंडिया एसएमई 100 अवार्ड्स के 10वें संस्करण में एसएमई इंडस्ट्री में असाधारण योगदान और उपलब्धियों के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को सम्मानित किया।
एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ चौधरी की मौजूदगी में ये पुरस्कार प्रदान किये गये। बैंक और इंडिया एसएमई फोरम ने देश भर के 54 मध्यम, 36 लघु और 10 माइक्रो सेगमेंट उद्यमों को पुरस्कार प्रदान किए। ये एमएसएमई ऑटोमोबाइल कम्पोनेंट्स, इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स, फूड प्रोसेसिंग और टैक्सटाइल्स इंडस्ट्री जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। विजेताओं की सूची में महाराष्ट्र राज्य का दबदबा रहा और प्रदेश के 15 एमएसएमई ने इस समारोह में पुरस्कार हासिल किए। इसके बाद तमिलनाडु, कर्नाटक, नई दिल्ली और गुजरात का स्थान रहा।...////...