06-Jun-2022 08:28 PM
3007
मुंबई, 06 जून (AGENCY) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर सोमवार को बीएसई में 2.85 फीसदी की गिरावट के साथ 777.40 रुपये पर बंद हुए।
यह शेयर 949 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किया गया था। उसकी तुलना में यह लगभग 18 प्रतिशत नीचे आ चुका है। पिछले दिन के कारोबार में यह शेयर 800.25 रुपये पर बंद हुआ था।
शेयर मूल्य में लगातार गिरावट के बीच एलआईसी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) अब पांच लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया है। सोमवार के बंद भाव पर देश की इस सबसे बड़ी बीमा कंपनी का पूर्ण बाजार 4.91 लाख करोड़ रुपये
था।
एलआईसी के सार्वजनिक निर्गम के लिए बोलियां नौ मई को बंद हुई थी। इस आईपीओ को लगभग तीन गुना अभिदान मिला था और सरकार ने इसे 'जबरदस्त' सफलता माना गया।
आईपीओ के बंद होने के बाद, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) तुहिन कांत पांडे ने कहा था कि इस निर्गम को सभी श्रेणियों के निवेशकों से जबरदस्त समर्थन मिली है।
एलआईसी शेयरों के मूल्य निर्धारण पर, वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा था कि इस निर्गम में आवेदन मूल्य का दायरा बीमाकर्ता के मूल आंतरिक मूल्य के आधार पर किया गया था।
एलआईसी की शेयर बाजारों में सूचीबद्ध फीकी रही थी।...////...