एलएनजेपी अस्पताल में करंट से मृत व्यक्ति के आश्रित को मिले एक करोड़ : दिल्ली कांग्रेस
02-Jul-2023 07:48 PM 3288
नयी दिल्ली, 02 जुलाई (संवाददाता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी के प्रतिष्ठित एलएनजेपी अस्पताल में बिजली के करेंट से एक व्यक्ति की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डाॅ. नरेश कुमार ने रविवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर बिजली कंपनी के खिलाफ आपराधिक मुक़दमा दर्ज कर मृतक आश्रित को नौकरी और एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी जब बिजली चोरी का केस दर्ज करती है तो करेंट से हुई मौत पर बिजली कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं और दिल्ली सरकार कोई कदम उठाने की बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठी है। डॉ. कुमार ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार एलएनजेपी अस्पताल की निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में बिजली के तार खुले पड़े हुए थे। बेसमेंट में पानी भारी हुआ था। इसी बीच इमारते के निर्माण में मजदूरी करने वाला युवक वहां पहुंचा और करंट लगने से उसकी मौत हो गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^