एमएसएमई क्षेत्र के सभी हितधारकों के बीच गहन संवाद की आवश्यकता: सिन्हा
26-Mar-2025 10:44 PM 3977
जम्मू, 26 मार्च (संवाददाता) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि एमएसएमई क्षेत्र के सभी हितधारकों के बीच गहन संवाद होने के साथ ही नीति निर्माताओं एवं उद्यमियों को भागीदार के रूप में काम करना चाहिए। आईआईएम जम्मू में एमएसएमई क्षेत्र में नवाचार, निवेश एवं उद्योग को बढ़ावा देने पर नीति आयोग की कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने नीति आयोग, आईआईएम जम्मू और अन्य हितधारकों को कार्यशाला के लिए नीति निर्माताओं, उद्योग विशेषज्ञों, उद्यमियों और विचारकों को एक साथ लाने के लिए बधाई दी, जिसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था के तीन प्रमुख क्षेत्रों - कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण और पर्यटन में चुनौतियों एवं अवसरों का पता लगाना था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^