06-Jul-2023 05:16 PM
2994
नयी दिल्ली 06 जुलाई (संवाददाता) ऑनलाइन मार्केटप्लेस एमेजॉन ने आज कहा कि इसके ईकॉमर्स निर्यातक प्रोग्राम एमेज़ॉन ग्लोबल सैलिंग में भारतीय निर्यातकों द्वारा संचयी निर्यात 2023 में 8 अरब डॉलर को पार करने की ओर बढ़ रह है।
एक्सपोर्ट्स डाईजेस्ट 2023 काे जारी करते हुये कंपनी ने कहा कि एमेज़ॉन ग्लोबल सैलिंग को देश में सभी आकार के व्यवसाय तेजी से अपना रहे हैं और 2015 में इसके लॉन्च के बाद इससे 1.25 लाख से ज्यादा निर्यातक जुड़ चुके हैं। ये अमेरिका, यूके, यूएई, कैनेडा, मैक्सिको, जर्मनी, इटली, फ्रांस, स्पेन, नीदरलैंड्स,तुर्की, ब्राज़ील, जापान, ऑस्ट्रेलिया, और सिंगापुर जैसे देशों के एमेज़ॉन के 18 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के माध्यम से पूरे विश्व के ग्राहकों को ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद बेच रहे हैं।...////...