एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित
26-Aug-2023 05:24 PM 2803
नयी दिल्ली, 26 अगस्त (संवाददाता) भारत की जी20 अध्यक्षता के अंतर्गत, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने शनिवार को ‘आपदा मित्र’ योजना के तहत जन भागीदारी कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के दौरान, आपातकालीन स्थिति में मदद करने वाले ‘आपदा मित्रों’ की महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह जी20 जनभागीदारी कार्यक्रम की भावना के अनुरूप है। विश्व भर में दिन-ब-दिन प्राकृतिक आपदा के खतरे बढ़ रहे हैं। इसलिए आपदाओं से निपटने के लिए तैयारियों को और अधिक मजबूत करना जरूरी है। एनडीएमए ने ‘आपदा मित्र’ योजना के माध्यम से करीब 350 ऐसे जिलों में लगभग एक लाख स्वयंसेवियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है, जहां बाढ़, चक्रवाती तूफान, भूस्खलन तथा भूकंपों जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होने की आशंका बनी रहती है। यह पहल आपदा जोखिम में कमी के लिए देशभर में स्वयंसेवा की संस्कृति को बढ़ावा देती है। ” इस कार्यक्रम में एनडीएमए के अलावा, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) तथा स्वयं-सहायता समूहों एवं गऊ संबंधी उत्पादों के लिए समर्पित सहकारिता सोसायटी ‘गौ समग्र’ की भी भागीदारी रही।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^