एनडीएमसी को नयी दिल्ली में 100 से कम एक्यूआई रखने में मिली सफलता
09-Sep-2023 07:35 PM 1505
नयी दिल्ली, 09 सितम्बर (संवाददाता) नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद ( एनडीएमसी) ने राष्ट्रीय राजधानी में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पिछले पांच दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को 100 से कम रखने में सफलता हासिल की है। एनडीएमसी ने एक बयान जारी करके बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन नौ सितंबर को एनडीएमसी क्षेत्र में औसत एक्यूआई 39.20 दर्ज किया गया। एनडीएमसी क्षेत्र में 20 स्थानों में से 17 स्थानों पर पाँच से नौ सितंबर के दौरान एक्यूआई 100 से कम रहा है। उसने कहा कि नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद के लगभग 2100 स्वच्छता कर्मचारी सफाई का काम कर रहे हैं जिनमें से 1000 को विशेष रूप से नयी दिल्ली क्षेत्र में जी20 के लिए चिह्नित सड़कों और बाजार क्षेत्रों में लगाया गया है। साफ सफाई, स्वच्छता और पर्यावरण के अनुकूल वातावरण के मद्देनजर चौबीसों घंटे स्वच्छता बनाए रखने के लिए इन कर्मचारियों को तीन शिफ्टों में तैनात किया गया है। नयी दिल्ली क्षेत्र में सघन स्वच्छता अभियान के दौरान एनडीएमसी टीम ने 56 सड़कों की गहन सफाई पर विशेष ध्यान केंद्रित किया, साथ ही गोल चक्करों और त्रिकोणीय द्वीपों ( टी- पॉइंट्स ) से गाद हटाने पर भी अतिरिक्त ध्यान दिया गया। छह प्रेशर जेट मशीन पानी के टैंकरों को लगाकर इन 56 सड़कों के दोनों तरफ के फुटपाथों की दो बार धुलाई एक अतिरिक्त प्रयास किया गया है। इस इलाक़े में सड़क चैनलों की गहनता से सफाई के लिए कुल 06 मैकेनिकल रोड स्वीपर (एमआरएस) प्रतिदिन 02 शिफ्टों में काम कर रहे है। पर्यावरण की बेहतरी के लिए सड़कों पर धूल और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए 04 एंटी स्मॉग गन भी निरन्तर कार्य में लगी हुई हैं। बागवानी अपशिष्ट आदि कचरा उठाने के लिए कुल 36 ऑटोटिपर और 17 कॉम्पैक्टर और 10 खुले डंपर और 03 लोडर तैनात किए गए हैं। पालिका परिषद की बागवानी ग्रीन टीम ने अपने वृक्षारोपण अभियान में बेहतर पारिस्थितिक संतुलन के लिए हरित आवरण को बढ़ाने के लिए नई दिल्ली क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के 32 लाख झाड़ियाँ और 3100 पेड़ लगाए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^