11-Nov-2023 05:07 PM
1765
भुवनेश्वर 11 नवंबर (संवाददाता) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से छत्तीसगढ़ के रामगढ़िया से झारसुगुड़ा, देवगढ़ा और संबलपुर खंड के माध्यम से अनुगुल जिले के तालचेर तक राष्ट्रीय राजमार्ग आर्थिक गलियारे को आठ लेन में अपग्रेड करने पर विचार करने का अनुरोध किया।
श्री गडकरी को लिखे एक पत्र में, जिसकी एक प्रति यहां मीडिया को भी जारी की गई, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि लगभग 300 किलोमीटर की दूरी में तीन प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र हैं- आईबी घाटी क्षेत्र (थर्मल पावर, स्पंज आयरन, रिफ्रैक्टरी और कोयला खनन), हीराकुंड क्षेत्र (एल्युमीनियम और रोलिंग मिल्स) तथा तालचेर-अनुगुल क्षेत्र (थर्मल पावर, एल्युमीनियम, कोयला वॉशरी, फेरोअलॉय व कोयला खदानें)।
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में तेजी से हुए औद्योगीकरण और क्षेत्र में बढ़ती आर्थिक गतिविधियों ने इसे न केवल राज्य, बल्कि देश की औद्योगिक रीढ़ बना दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एनएच-49 और एनएच-53 को चार लेन में विस्तारित करने के लिए विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं। आने वाले वर्षों में इस खंड पर यातायात माल ढुलाई और औद्योगिक परिवहन की मात्रा तेजी से बढ़ने वाली है।
खंड की क्षमता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने श्री गडकरी से इस खंड को आठ लेन के आर्थिक गलियारे में अपग्रेड करने पर विचार करने का अनुरोध किया, जो क्षेत्र में वर्तमान और आगामी औद्योगीकरण के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने के साथ-साथ समग्र रूप से राज्य तथा राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा।...////...