31-Oct-2023 08:48 PM
6590
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (संवाददाता) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सिरसपुर में डीडीए कॉलोनी में लोहे का गेट गिरने से एक नाबालिग की मौत लेकर पर मंगलवार को दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और दिल्ली पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया।
आयोग ने इस मामले पर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने 31 अक्टूबर को आई मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के सिरसपुर में डीडीए की एक कॉलोनी में एक क्षतिग्रस्त प्रवेश द्वार गिरने से पांच वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई।
आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कथित तौर पर यह घटना 28 अक्टूबर को हुई थी और पीड़ित के परिवार के सदस्यों तथा निवासियों ने दावा किया कि उन्होंने टूटे हुए गेट के बारे में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और डीडीए से कई बार शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आयोग के बयान में कहा गया है कि अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि क्षतिग्रस्त गेट के संबंध में शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के अलावा अगर पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की राहत प्रदान की गई है तो आयोग को सूचित करें।
दिल्ली के पुलिस आयुक्त से अपेक्षा की जाती है कि वह आयोग को मामले में दर्ज प्राथमिकी की स्थिति की जानकारी देंगे।...////...