एनटीआर जूनियर ने फुटबॉल के दिग्गज नेमार, टेवेज़ और रोनाल्डो को जन्मदिन की बधाई दी
06-Feb-2025 01:00 PM 3799
मुंबई, 06 फरवरी (संवाददाता) मैन ऑफ मास, एनटीआर जूनियर ने फुटबॉल के दिग्गज नेमार, कार्लोस टेवेज़ और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को जन्मदिन की बधाई दी है।मैन ऑफ मास, एनटीआर जूनियर, दुनिया भर में हलचल मचाना जारी रखते हैं, और इस बार यह सबसे अप्रत्याशित तरीके से हुआ है। मैन ऑफ मास, जिन्होंने आरआरआर की शानदार सफलता के साथ भारत को वैश्विक मानचित्र पर ला खड़ा किया था, हाल ही में खुद को फीफा विश्व कप के साथ एक अनोखे क्रॉसओवर के केंद्र में पाया। पांच फरवरी को फुटबॉल के दिग्गज नेमार, कार्लोस टेवेज़ और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्मदिन था। इस अवसर पर फीफा के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने एक मजेदार एनिमेटेड पोस्टर शेयर किया, जिसमें तीन फुटबॉल आइकन एनटीआर जूनियर के नाटू नाटू के आइकॉनिक हुक स्टेप को करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कैप्शन में लिखा था,जब आपका जन्मदिन हो तो मूड कैसा होता है।मजेदार पलों को मिस न करने वाले एनटीआर जूनियर ने खुद ही मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए इस मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^