एनटीपीसी का राजस्थान में 10 गीगावाट अल्ट्रा मेगा अक्षय ऊर्जा पावर पार्क के विकास के लिए समझौता
02-Jul-2022 10:23 PM 6547
नयी दिल्ली 02 जुलाई (AGENCY) देश की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने राजस्थान में 10 गीगावाट अल्ट्रा मेगा अक्षय ऊर्जा पावर पार्क के लिए राज्य सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं। एनटीपीसी के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि कंपनी ने 2032 तक 60 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसकी प्राप्ति के लिए कदम उठाते हुए यह समझौता किया है। उन्होंने कहा कि समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर एनटीपीसी के नवीकरणीय क्षमता वृद्धि लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक और कदम है। अपनी स्थापना के दो वर्ष से भी कम समय में एनटीपीसी आरईएल ने विभिन्न निविदाओं में बोली लगाकर चार गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता हासिल की है जो कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं। इसके अतिरिक्त, एनटीपीसी आरईएल गुजरात के कच्छ के रण में 4.75 गीगावाट क्षमता का एक यूएमआरईपीपी विकसित कर रहा है। इसके अलावा आरई पार्क और परियोजनाओं के विकास के लिए डीवीसी के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौता किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^