एनिकट में डूबने से दो सगी बहनों सहित तीन बालिकाओं की मौत
09-May-2024 10:28 PM 5230
उदयपुर 09 मई (संवाददाता) राजस्थान में उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रावछ में पानी में डूबने से बुधवार को तीन मासूम बालिकाओं की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सायरा थाना क्षेत्र के रावछ के मेर का खेत गांव में रूपणधरा एनीकट में डूबने से तीन मासूम बालिका की एक साथ हुई मौत हो गयी। घटना के समय बालिकाओं के माता-पिता मजदूरी करने गये हुये थे। घर पर बच्चे अकेले ही थे,जो खेलते खेलते ही एनिकट पर चले गये। जहां नहाने के लिये पानी में उतरे और एक-एक करके तीनों बालिकायें डूब गयीं। मृतक बालिकाओं में दो सगी बहनें रीना कुमारी, सविता कुमारी और भुआ की पुत्री ललन गरासिया शामिल हैं। मृत बालिकाओं की उम्र दो से पांच साल के बीच बतायी गयी है। घटना की सूचना पर सायरा थाना अधिकारी प्रवीण झुकानावत सहित जाब्ता पहुंचा मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^