22-Oct-2023 11:32 AM
3694
अंकारा, 22 अक्टूबर (संवाददाता) तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ यूक्रेन संकट और गाजा पट्टी में इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के मुद्दे पर चर्चा की।
तुर्किये के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गयी। कार्यालय ने एक्स पर कहा, “बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ-साथ इज़रायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष और क्षेत्र में मानवीय संकट को लेकर चर्चा की।”
बयान में कहा गया है कि श्री एर्दोगन ने यह भी कहा कि इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष को शांतिपूर्वक हल किया जा सकता है और तुर्किये इस दिशा में प्रयास करना जारी रखेगा।
बाद में कार्यालय ने कहा कि श्री एर्दोगन ने युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी देशों को गाजा में शीघ्र युद्धविराम का आह्वान करना चाहिए।
इसके अलावा, श्री एर्दोगन ने उत्तरी अटलांटिक संधि संघठन (नाटो) महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग से भी फोन पर बात की।
राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, “पश्चिमी देशों का रवैया गाजा में मानवाधिकारों के उल्लंघन वृद्धि कर रहा है। यदि पश्चिमी देश इज़रायल को रोकने का प्रयास नहीं करते हैं, तो इसके अपूरणीय परिणाम होंगे।” श्री एर्दोगन ने कहा कि इसके लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि मानवीय त्रासदी को समाप्त किया जा सके।...////...