17-Feb-2022 10:47 PM
7334
श्रीनगर, 17 फरवरी (AGENCY) जम्मू कश्मीर की प्रदेश जांच एजेंसी (एसआईए) ने गुरुवार को प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के अध्यक्ष और पांच अन्य सदस्यों से कई कथित गैर-कानूनी गतिविधियों के संबंध में पूछताछ की।
एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि जमात के नेताओं से विदेशी फंडिंग और जम्मू कश्मीर के बाहर जमात-ए-इस्लामी की गतिविधियों के बारे में सवाल किये गए।
बयान में कहा गया कि पूछताछ मूल रूप से पुलिस स्टेशन बटमालू श्रीनगर, कश्मीर में दर्ज जमात से संबंधित एक मामले के तहत की गई है, जिसकी अब एसआईए द्वारा जांच की जा रही है।
एसआईए ने कहा कि जमात के विदेशी अभियानों के परिप्रेक्ष्य में प्रतिबंधित संगठन के हालिया वीडियो और प्रेस विज्ञप्ति की जांच भी की गई ।
एसआईए ने जिन लोगों से पूछताछ की उनमें अब्दुल हमीद गनी (आखिरी बार अमीर जमात), अब्दुल सलाम डग्गा (अमीर तहसील उत्तरी श्रीनगर), पीर अब्दुल रशीद, मुजफ्फर जान, तारिक अहमद हारून और मोहम्मद यूसुफ शेख शामिल थे।...////...