एसबीआई के शुद्ध लाभ में 74 प्रतिशत का उछाल
05-Nov-2022 08:04 PM 7687
नयी दिल्ली, 05 नवंबर (संवाददाता) देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 74 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13,265 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। एक वर्ष पूर्व समान अवधि में यह 7,627 करोड़ रुपये था। एसबीआई ने शनिवार को एक बयान में कहा कि जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में उसका परिचालन लाभ वार्षिक आधार पर 16.82 प्रतिशत उछलकर 21,120 करोड़ रुपये रहा जो पूर्व में 18,079 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 35,183 करोड़ रुपये दर्ज की गयी, जो जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही में प्राप्त हुए 31,184 करोड़ से 12.83 प्रतिशत अधिक है। एसबीआई द्वारा प्रदान किए गए सकल ऋणों का आंकड़ा 30 सितंबर 2022 को समाप्त हुयी तिमाही में 19.93 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 30,35,071 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो एक वर्ष पूर्व उक्त अवधि में 25,30,777 करोड़ रुपये था। इसी तरह बैंक में जमा राशि में 9.99 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी जो जुलाई-सितंबर 2021 में 38,09,630 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,90,255 करोड़ रुपये हो गयी जबकि चालू खाता बचत खाता (कासा) जमा राशि 5.35 प्रतिशत बढ़कर 17,97,752 करोड़ रुपये दर्ज की गयी। एसबीआई का आलोच्य तिमाही में शुद्ध अवरुद्ध ऋण (एनपीए) अनुपात 0.72 प्रतिशत सुधरकर एक प्रतिशत से नीचे 0.80 प्रतिशत पर आ गया। इसी तरह सकल एनपीए 1.38 प्रतिशत घटकर 3.52 फीसदी दर्ज किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^