27-Jun-2022 11:25 PM
8268
अमृतसर, 27 जून (AGENCY) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर उनसे एसजीपीसी के एक उच्चाधिकार प्राप्त प्रतिनिधिमंडल के अफगानिस्तान दौरे पर विचार करने और सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया है।
श्री धामी ने सोमवार को बताया कि एसजीपीसी जुलाई 2022 में इस प्रतिनिधिमंडल को अफगानिस्तान भेजने का इरादा रखता है, ताकि सिखों की स्थिति का पता लगाया जा सके और वहां के स्थानीय सरकारी अधिकारियों के साथ अफगान सिखों और हिंदुओं की सुरक्षा के बारे में बातचीत की जा सके। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में रहने वाले सिख वहां की मौजूदा स्थिति से चिंतित हैं, इसलिए सिख संस्था, एसजीपीसी उनकी समस्याओं का पता लगाने के लिए वहां का दौरा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में ऐतिहासिक स्थानों की स्थिति के अलावा उनकी आवश्यक कार सेवा (स्वैच्छिक सेवा) और रखरखाव की स्थिति का पता लगाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि एसजीपीसी प्रतिनिधिमंडल न केवल अफगानिस्तान के सिख नेताओं बल्कि वहां रहने वाले सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वहां के सरकारी अधिकारियों से भी मिलना चाहता है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी अफगानिस्तान में सिख विरासत और धार्मिक स्थलों की भी देखभाल करना चाहती है और वहां हाल ही में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए सहायता भेजने के लिए तैयार है।
श्री सिंह ने कहा कि हालांकि केन्द्र सरकार ने संकट के समय में अफगान सिखों और हिंदुओं को भारत लाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं, लेकिन एक जिम्मेदार सिख निकाय के रूप में, एसजीपीसी का कर्तव्य है कि वह अफगानिस्तान में सिखों की मदद करे और सिखों की देखभाल करे। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सरकार जल्द ही व्यवस्था करती है तो एसजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल जुलाई में अफगानिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है।...////...