एयर इंडिया में टाटा एसआईए एयरलाइंस के विलय को मंजूरी
01-Sep-2023 09:36 PM 8666
नयी दिल्ली 01 सितंबर (संवाददाता) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एयर इंडिया में टाटा एसआईए एयरलाइंस के विलय और सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा एयर इंडिया की कुछ शेयरधारिता का अधिग्रहण किए जाने को मंजूरी दे दी है। हांलांकि, इसके लिए संबंधित पक्षों द्वारा प्रस्तावित स्वैच्छिक प्रतिबद्धताओं का अनुपालन करना आवश्‍यक होगा। प्रस्तावित विलय में टाटा एसआईए एयरलाइंस लिमिटेड (टीएसएएल/विस्तारा) का एयर इंडिया लिमिटेड (एआईएल/एयर इंडिया) में विलय करने की परिकल्पना की गई है, जिसमें एआईएल का अस्तित्‍व बरकरार रहेगा होगी और इस विलय को ध्‍यान में रखते हुए सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड (एसआईए) और टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (टीएसपीएल) द्वारा विलय उपरांत इकाई के शेयरों का अधिग्रहण किया जाएगा और विलय उपरांत इकाई में अतिरिक्त शेयरों का अधिग्रहण तरजीही आवंटन के अनुसार एसआईए द्वारा किया जाएगा। टीएसपीएल एक निवेश होल्डिंग कंपनी है, जो भारतीय रिजर्व बैंक में कोर निवेश कंपनी के रूप में पंजीकृत है और जिसे ‘प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण गैर-जमा लेने वाली कोर निवेश कंपनी’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है। टीएसपीएल (टैलेस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से) ने 27 जनवरी 2022 को एआईएल का अधिग्रहण पूरा कर लिया। टीएसएएल दरअसल टीएसपीएल और एसआईए के बीच एक संयुक्त उद्यम है, जिसकी कुल शेयरधारिता में टीएसपीएल और एसआईए की क्रमशः 51 प्रतिशत और 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टीएसएएल ‘विस्तारा’ ब्रांड नाम के तहत अपना संचालन करती है। टीएसएएल घरेलू हवाई यात्री परिवहन सेवा, अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्री परिवहन सेवा, हवाई कार्गो परिवहन सेवाएं और चार्टर उड़ान सेवाएं (घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय) सेवायें प्रदान करती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^