एयरएशिया इंडिया का शुगरबॉक्स से समझौता;उड़ान में देंगे इंटरनेट जैसा डिजिटल एक्सेस अनुभव
22-Nov-2022 04:43 PM 4083
नयी दिल्ली, 22 नवंबर (संवाददाता) एयरएशिया इंडिया ने हाइपरलोकल क्लाउड प्लेटफॉर्म शुगरबॉक्स के साथ मिलकर उड़ानों के दौरन यात्रियों को मनोरंजन के लिए इंटरनेट संपर्क जैसे अनुभव के साथ डिजिलट सामग्री उपलब्ध कराने के लिए ‘एयरफ्लिक्स’ लॉन्च किए जाने की घोषणा की है। इस सुविधा के तहत स्मार्टफोन, टैबलेट पीसी या लैपटॉप से एयरफ्लिक्स से जुड़ सकेंगे एयरएशिया के मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि एयरफ्लिक्स' 6,000 घंटे से अधिक की हाई-रिज़ॉल्यूशन सामग्री प्रदान करता है। इसके जरिए,यात्री ओटीटी एप्स से 1,000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय फिल्मों, लघु फिल्मों और 1,500 से अधिक वेब धारावाहिकों का आनंद ले सकेंगे। बयान में कहा गया,“एयरफ्लिक्स' शुगरबॉक्स द्वारा विकसित पेटेंटेड क्लाउड फ्रैगमेंट तकनीक युक्त है, जो उड़ान के दौरान हवाई यात्रियों को इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी के बिना भी इंटरनेट जैसा डिजिटल एक्सेस अनुभव प्रदान करता है। ‘एयरफ्लिक्स’ एयरएशिया इंडिया के इन - फ्लाइट सहायक प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत है और इसके साथ चलता है, जिससे ग्राहक अपने व्यक्तिगत उपकरणों का उपयोग करके मेनू ब्राउज कर सकते हैं और ऑर्डर दे सकते हैं।” एयरएशिया इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, सिद्धार्थ बुटालिया ने कहा,“‘एयरफ्लिक्स’ एक्सपीरियंस हब से हमारे यात्रियों को रोचक सामग्री की अधिक विविधीकृत एवं विस्तृत रेंज और उपयोगकर्ताओं को सही मायने में बेहतर अनुभव प्राप्त हो सकेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^