19-Sep-2024 07:20 PM
8975
नयी दिल्ली 19 सितंबर (संवाददाता) भारती एयरटेल की बी2बी शाखा एयरटेल बिजनेस और नेटवर्किंग और सुरक्षा में विश्व में अग्रणी सिस्को ने आज ‘एयरटेल सॉफ्टवेयर-डिफाइंड (एसडी) ब्रांच’ उद्यमों के लिए एक सरल, सुरक्षित, क्लाउड-आधारित, एंड-टू-एंड प्रबंधित नेटवर्क समाधान लॉन्च किया।
कंपनी ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि सिस्को मेराकी क्लाउड-फर्स्ट प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित, एयरटेल एसडी-ब्रांच, कई शाखा स्थानों पर एलएएन और डब्ल्यूएएन सुरक्षा और कनेक्टिविटी के एकीकृत प्रबंधन को सक्षम करेगा, जिससे उद्यमों को अपने नेटवर्क प्रबंधन को सरल बनाने, एप्लीकेशन की कार्यक्षंमता बढ़ाने और पूरे शाखा नेटवर्क बुनियादी ढांचे से ज्यादा बेहतर कार्यक्षमता प्राप्त करने और उसको बेहतर तरीके से नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।...////...