एयरटेल की माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के जरिए इंटीग्रेटेड कॉलिंग के लिए साझेदारी
28-Oct-2023 07:27 PM 1930
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर,(संवाददाता) दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने आज माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की घोषणा की जिसके तहत भारतीय व्यापारिक संस्थाओं को माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के जरिए कॉलिंग सेवा दी जाएगी। यह सेवा एयरटेल आईक्यू को माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ इंटीग्रेट कर प्रदान की जाएगी। एयरटेल ने यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के लिए एयरटेल आईक्यू के साथ, एंटरप्राइज जल्द ही इंटरनेट के माध्यम से फिक्स्ड लाइन पर देश भर के ग्राहकों से आसानी से जुड़ सकेंगे। यह नई सेवा एंटरप्राइजेज को टीम्‍स के जरिये बाहरी यूजर्स, कॉल करने और उनकी कॉल लेने एवं उन्‍हें अपने कार्यप्रवाह में संचार एवं सहयोग को जारी रखने में सक्षम बनाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^