07-Mar-2025 12:03 AM
6242
बेलगावी (कर्नाटक), 06 मार्च (संवाददाता) देश के एयरोस्पेस उद्योग में नवाचार और विनिर्माण क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मैगेलन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन और एक्वस प्राइवेट लिमिटेड ने बेलगावी एयरोस्पेस क्लस्टर (बीएससी) में 50:50 संयुक्त स्वामित्व वाली सैंड कास्टिंग सुविधा की स्थापना की संभावनाओं का पता लगाने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह प्रस्तावित सुविधा वाणिज्यिक और रक्षा दोनों क्षेत्रों की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से स्थापित की जाएगी। वर्तमान में भारत में एयरोस्पेस-योग्य एनएडीसीएपी प्रमाणित सैंड कास्टिंग सुविधाओं की कमी है। ऐसे में यह पहल देश और दक्षिण पूर्व एशिया के एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी।
भारत में मेक इन इंडिया और उड़ान योजना जैसी पहलों से एयरोस्पेस उद्योग में जबरदस्त विकास हुआ है। निजी क्षेत्र के बढ़ते निवेश और बढ़ते हवाई यातायात के कारण, इस संयुक्त उद्यम से देश में एयरोस्पेस विनिर्माण के विस्तार को गति मिलने की उम्मीद है।
यह पहली बार नहीं है जब मैगेलन और एक्वस एक साथ आए हैं। वर्ष 2007 में दोनों कंपनियों ने एयरोस्पेस प्रोसेसिंग इंडिया (एपीआई) की स्थापना की थी, जो एयरबस और बोइंग द्वारा अनुमोदित भारत की पहली थर्ड-पार्टी सरफेस ट्रीटमेंट सुविधा है। इसके अलावा वर्ष 2024 में दोनों कंपनियों ने कर्नाटक में विमान इंजन के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) सुविधा विकसित करने के लिए भी एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।
एक्वस के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अरविंद मेलिगेरी ने इस साझेदारी पर कहा, “यह नया उद्यम एक्वस के विश्व स्तरीय विनिर्माण दृष्टिकोण के अनुरूप है और बीएससी में हमारी एकीकृत विनिर्माण क्षमताओं को और सुदृढ़ करेगा।" उन्होंने यह भी बताया कि सैंड कास्टिंग तकनीक में प्रगति से हल्के और टिकाऊ एयरोस्पेस घटकों का उत्पादन आसान होगा।
मैगेलन एयरोस्पेस के अध्यक्ष और सीईओ फिलिप अंडरवुड ने इस सहयोग को भारत में एयरोस्पेस कास्टिंग क्षमताओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा,
“यह साझेदारी बुनियादी ढांचे, लागत दक्षता और उत्पादन क्षमता को मजबूत करेगी, जिससे हम वैश्विक एयरोस्पेस बाजार को उच्च गुणवत्ता और लागत प्रभावी समाधान प्रदान कर सकेंगे।...////...