27-Feb-2022 11:27 PM
5386
जयपुर, 27 फरवरी (AGENCY) आगामी 13 मार्च को आयोजित होने वाले एयू बैंक जयपुर मैराथन के 13वें संस्करण के लिए ढ़ाई लाख रुपए रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई वहीं एक मेगा बूट कैंप का आयोजन किया गया है।
संस्कृति युवा संस्था अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा एवं वर्ल्ड ट्रेड पार्क जयपुर के अध्यक्ष अनूप बरतरिया ने आज यह घोषणा करते हुए बताया कि इस बार मैराथन को चार चरणों में बांटा गया है, फुल मैराथन, हाफ मैराथन, 10 किमी और पांच किमी। प्रत्येक प्रतिभागी को एक प्रमाण पत्र और एक पदक मिलेगा, इसके अलावा फुल मैराथन में प्रथम पुरस्कार के रूप में पचास हजार रुपए, दूसरा पुरस्कार पच्चीस हजार रुपए और तीसरा पुरस्कार 15 हजार तथा हाफ मैराथन में प्रथम पुरस्कार 11 हजार एवं दूसरा पुरस्कार पांच और तीसरा पुरस्कार 2,100 ,10 किमी का प्रथम पुरस्कार पांच हजार रुपए, दूसरा पुरस्कार 2,100 और तीसरा पुरस्कार 1100 रुपए का है।
एयू बैंक जयपुर मैराथन की शहर में गतिविधियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं और इस संबंध में रविवार को सेंट्रल पार्क में एक मेगा बूट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान सैकड़ों जयपुराइट्स पसीना बहते नज़र आये। इस मौके पर एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि अब तक 15 से ज़्यादा देशों के लोगो ने एयू बैंक जयपुर मैराथन के लिए अपना पंजीयन करा लिया है।
उन्होंने कहा कि मैराथन के आने वाले संस्करण को लेकर जयपुरवासियों में खासा उत्साह है और शहर में मैराथन के लिये अलग अलग जगहों पर प्रशिक्षण शिविर शुरू किये गए हैं जहाँ अनुभवी धावकों की मदद से जयपुरवासी अपने आप को मैराथन के लिए तैयार कर रहे है।...////...