03-Oct-2021 11:38 AM
1779
भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले उपचुनाव (By election) से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की पूर्व विधायक और जोबट सीट से टिकट की दावेदार मानी जा रही सुलोचना रावत (Sulochna Rawat) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गईं. उनके साथ बेटे विशाल रावत (Vishal Rawat) ने भी बीजेपी का हाथ थाम लिया.
शनिवार देर रात हुए इस नाटकीय घटनाक्रम में दोनों को बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने पार्टी में शामिल कराया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव की मौजूदगी में सीएम हाउस में दोनों नेता बीजेपी में शामिल हुए. कयास लगाए जा रहे हैं कि सुलोचना रावत को बीजेपी जोबट सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है.
सुलोचना रावत बीजेपी नेताओं के संपर्क में है. इस बात की भनक कांग्रेस आलाकमान को भी लग चुकी थी. यही वजह है कि उनके बीजेपी में शामिल होने से पहले ही कांग्रेस में भी एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. यह बैठक रवि जोशी के घर हुई. इसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और विजयलक्ष्मी साधो के अलावा कांग्रेस कोषाध्यक्ष अशोक सिंह भी शामिल हुए. हालांकि, यह नेता सुलोचना रावत के शामिल होने की खबरों को दरकिनार करते रहे.मध्य प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं. जिन 3 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, उनमें से एक जोबट भी है. यह सीट कांग्रेस की विधायक कलावती भूरिया के निधन की वजह से खाली हुई थी. उपचुनाव के नतीजे 2 नवंबर को सामने आएंगे.कांग्रेस ने शनिवार को पृथ्वीपुर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया. पार्टी ने पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के बेटे नितेंद्र सिंह राठौर को प्रत्याशी बनाया है. सोनिया गांधी ने नितेंद्र सिंह राठौर के नाम पर सहमति जताई है. नितेन्द्र सिंह के पिता ब्रजेन्द्र सिंह 5 बार इसी क्षेत्र से विधायक चुने गए थे और कांग्रेस की सरकार में मंत्री बने थे. पिता के निधन के बाद अब कांग्रेस सहानुभूति पर सवार होकर नितेन्द्र सिंह के जरिए चुनाव जीतने की तैयारी में है. नितेन्द्र सिंह बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार चुनाव प्रचार में भी जुटे थे. अब बीजेपी की ओर से उनके सामने चुनाव मैदान में कौन होगा इसका इंतजार है.
BJP
Sulochana Rawat..///..former-mla-sulochana-rawat-joins-bjp-321157