28-Nov-2023 11:32 PM
9259
गाजा/वाशिंगटन, 28 नवंबर (वार्ता/स्पूतनिक) अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को कहा कि वह गाजा में बंधकों की रिहाई से बहुत खुश हैं और अमेरिका इस प्रक्रिया को यथासंभव लंबे समय तक जारी रखने के लिए तैयार है।
पिछले सप्ताह, कतर ने इजरायल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच चार दिवसीय संघर्ष विराम और कुछ कैदियों और बंधकों के आदान-प्रदान के साथ-साथ गाजा पट्टी में मानवीय सहायता के वितरण पर एक समझौते की मध्यस्थता की थी। इजरायली और विदेशी बंधकों के पहले समूह को पिछले शुक्रवार को एन्क्लेव से रिहा किया गया था।
कतर ने सोमवार को घोषणा की थी कि संघर्षविराम के दो दिन के विस्तार पर इजरायल और हमास के बीच एक और समझौता हुआ है।
गौरतलब है कि सात अक्टूबर को, फिलिस्तीनी आंदोलन हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल के खिलाफ एक व्यापक रॉकेट हमला किया, सीमा का उल्लंघन किया, लोगों को मार डाला और लोगों का अपहरण किया।
जिसके बाद इजरायल ने जवाबी हमले शुरू किया और गाजा की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया, जिससे पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई। गत 27 अक्टूबर को, इज़रायल ने गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर जमीनी घुसपैठ शुरू की। इस संघर्ष में अब तक करीब 18,000 लोग मारे जा चुके हैं जिसमें इजरायल में लगभग 1,200 और गाजा पट्टी में 16,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।...////...