22-Oct-2023 07:13 PM
4765
गाजा, 22 अक्टूबर (संवाददाता) गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 4,651 हो गई है।
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तटीय इलाके में 14,245 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। इसमें बताया गया कि पीड़ितों में 1,873 बच्चे और 1,023 महिलाएं है।
मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा ने एक प्रेस बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में गाजा में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 266 फिलिस्तीनी मारे गए।
इज़रायली हवाई हमले 7 अक्टूबर को इज़रायली सैन्य ठिकानों और कस्बों पर बड़े पैमाने पर हमास के हमले के बाद शुरू हुए थे, जिसमें अब तक इज़रायल में कम से कम 1,400 लोग मारे गए हैं।...////...