गाजा पर लगातार बमबारी से इजरायल के वैश्विक समर्थन में आयी कमी: बाइडेन
13-Dec-2023 07:18 PM 2756
वाशिंगटन,13 दिसम्बर (संवाददाता) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि गाजा पर “अंधाधुंध बमबारी” के कारण इजरायल के प्रति वैश्विक समर्थन में कमी देखी गयी है। बीबीसी में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार श्री बाइडेन ने मंगलवार को कार्यक्रम में दानदाताओं के सामने यह टिप्पणियों की जिसे इज़राइल के नेतृत्व की अब तक की सबसे कड़ी आलोचना के रूप में माना जा रहा है। गौरतलब है कि हमास द्वारा सात अक्टूबर को हमले शुरू करने के बाद से श्री बाइडेन ने इजरायल को समर्थन देने की पेशकश की थी और जब उन्होंने दोहराया कि इज़रायल अमेरिका के समर्थन पर भरोसा कर सकता है, तो उन्होंने उनकी सरकार को सीधी चेतावनी जारी की। वाशिंगटन में उन्होंने अपने 2024 के पुन: चुनाव अभियान पर कहा, “इजरायल की सुरक्षा अमेरिका पर निर्भर हो सकती है, लेकिन अभी उसके पास यूरोपीय संघ और यूरोप तथा उसके पास दुनिया के अधिकांश देशों का समर्थन है।” उन्होंने कहा, “इजरायल के अंधाधुंध बमबारी से उसने वैश्विक समर्थन खोना शुरू कर दिया है।” श्री बाइडेन ने हालांकि कहा कि “हमास से मुकाबला करने की उसकी क्षमता के बारे में कोई सवाल नहीं उठाता है और इज़रायल के पास ऐसा करने का “पूरा अधिकार” है। अमेरिका के शीर्ष नेता को इजरायल के सैन्य अभियान पर लगाम लगाने के लिए अपनी ही डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर से बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ा है। उनकी हाल की टिप्पणियां युद्ध से संबंधित उनके प्रशासन के हालिया दृष्टिकोण से मेल खाती हैं। उन्होंने इज़राइल से “मानव जीवन को प्राथमिकता देने” और लोगों को संघर्ष से बचने की अनुमति देने के लिए स्पष्ट निर्देश देने का आग्रह किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^