19-Oct-2023 10:35 PM
2938
नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने गाजा पट्टी में निर्दोष नागरिकों की हत्या को गंभीर मानवीय त्रासदी बताते हुए गुरुवार को कहा है कि नागरिक क्षेत्रों की घेराबंदी कर बमबारी करना स्वीकार्य नहीं है।
श्री खडगे ने कहा, "गाजा में अस्पताल और रिहायशी इलाकों पर अंधाधुंध बमबारी से सैकड़ों निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की जान चली गई है। यह अनुचित और गंभीर मानवीय त्रासदी है जिसके लिए यह पाप करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि आठ अक्टूबर को कांग्रेस ने इज़राइल के लोगों पर हमास के हमले को क्रूर करार देते हुए इन हमलों की निंदा की थी लेकिन इजराइल के सैन्य बलों द्वारा गाजा पट्टी के नागरिक क्षेत्रों की घेराबंदी कर बमबारी करना भी अस्वीकार्य है।
श्री खडगे ने कहा, "कांग्रेस फिलिस्तीनियों के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन को दोहराती है। अपने संप्रभु राज्य में गरिमा, आत्म-सम्मान और समानता वाले जीवन जीने की फिलिस्तीनियों की आकांक्षाएं लंबे समय से चली आ रही हैं। यह स्वाभाविक है। इन आकांक्षाओं को हमेशा दबाया और नकारा गया है। लाखों फिलिस्तीनियों को बेदखल और विस्थापित किया गया है। वे डर और भय के माहौल में जीवन व्यतित कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "कांग्रेस तत्काल युद्धविराम और गाजा के संकटग्रस्त लोगों को मानवीय सहायता के लिए अपना आह्वान दोहराता है। सभी पक्षों को हिंसा और युद्ध का रास्ता छोड़कर बातचीत और कूटनीति की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए जिससे फिलिस्तीनी की आकांक्षाएं पूरी हो सके और इज़रायल की सुरक्षा चिंताओं को भी सुनिश्चित किया जा सके।...////...